how to score good marks in up board exam \\ board eaxam अच्छा नम्बर कैसे पाये

top tips to score the highest marks in the Board exam

* always feel positive (हमेशा सकारात्मक  महसूस करें )

 सकारात्मक सोच कई समस्या को हल कर सकती  है हमारे जीवन में ।  परीक्षा के समय सकारात्मक सोच किसी विद्यार्थी के लिए बहुत  important होती है  सकारात्मक सोच किसी विद्यार्थी के लिए बहुत जरूरी है सकारात्मक सोच से ही विद्यार्थी का विश्वास एवं आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे परीक्षा में विद्यार्थी अच्छे नम्बर प्राप्त कर सकते हैं

* plan well. for studying (  अध्ययन की सही योजना )

 विद्यार्थी को अपना एक अध्यन time table लेना चाहिए  की किसी हिसाब से पढ़ना है सभी विषयों का टाइम टेबल बनाकर उसे अच्छे से follow  करना चाहिए किसी टॉपिक में कोई प्रॉब्लम हो तो अपने अध्यापक से संपर्क करना चाहिए।।

* just before the exam (  परीक्षा से पहले )

 परीक्षा से पहले अपने सहपाठियों से संपर्क कर इंपॉर्टेंट टॉपिक के बारे में जानना चाहिए एग्जाम के 1 घंटे पहले कुछ नहीं पड़ना चाहिए दिमाग को ताजा करके पूरे आत्मविश्वास के साथ एग्जाम देना चाहिए परीक्षा से पहले वाली मैं कोई नया अध्याय पढ़ने के बजाय ट्यूशन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और एक अच्छी नींद लेना चाहिए ।।

* During exam time (  परीक्षा के समय )

 परीक्षा देने से पूर्व विद्यार्थियों को अपने पेन पेंसिल रबर कटर प्रवेश पत्र आज की जांच कर लेनी चाहिए प्रश्न पत्र मिलने पर से पढ़ना चाहिए आवश्यक निर्देश को भी पढ़ लेना चाहिए ।।

* when you feel stuck during the exam

 परीक्षा देते समय कोई प्रश्न को लेकर किसी प्रकार की कोई भ्रम उपस्थित होने या अड़चन आने पर विद्यार्थी को एकदम शांत दिमाग से प्रश्न को अच्छे से पढ़ते हुए अपने आत्मविश्वास को बनाए रखते हुए उत्तर देना चाहिए  अगर उस समय उस प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो कोई चिन्ह बनाकर उस प्रश्न को छोड़कर अगला उत्तर देना चाहिए जिससे समय खराब ना हो सके at last  में  उस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करना चाहिएचाहिए ।।

* Answer sheet should be neat and clean ( उत्तर पुस्तिका साफ-सुथरी होनी चाहिए )

 hand writing  बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर दिलाने में बहुत मदद करती है hand writing  परीक्षक   की पहली impression होती है  बाद में उत्तर ।
 परीक्षक hand writing  को देखकर समझ लेता है उत्तर सही मिलेगा या नहीं किसी प्रश्न का हमेशा साफ सुथरा स्पष्ट लिखना चाहिए

* after the completion of exam (  परीक्षा के समाप्त होने के समय ,at last moment )

 परीक्षा के अंतिम समय में विद्यार्थी को सारे पोस्ट को एक बार फिर से check  कर लेना चाहिए अगर कोई प्रश्न छुटा हुआ है तो उसे पूरा करना चाहिए और किसी प्रश्न का उत्तर देने में कोई गलती हुई हो तो उसे improve कर  लेना चाहिएचाहिए ।  सबसे बड़ी बात  है कि विद्यार्थी को यह जरूर चेक करना चाहिए कि सारी question हुए हैं या नहीं ।।
 अगर नहीं हुए हैं  तो छुटे प्रश्न के उत्तर देने की कोशिश करना चाहिए ।

Previous
Next Post »