वर्ण विचार
वर्ण और उच्चारण
भाषा की छोटी से छोटी ध्वनि को प्रकट करने वाले चिन्हों को वर्ण कहते हैं
वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है इसके टुकड़े नहीं हो सकते प्रत्येक भाषा में बहुत से वर्णो का प्रयोग होता है किसी भाषा के सभी वर्णो के समूह को उस भाषा की वर्णमाला कहते हैं
हिंदी में वर्णमाला की संख्या 48 होती है
वर्णो के भेद
* स्वर* व्यंजन
* अयोगवाह
स्वर
जिन वर्णो का उच्चारण कराते समय वायु बिना रुकावट के मुंह से बाहर निकल आती है उसे स्वर कहते हैंहिंदी वर्णमाला के स्वर
अ, आ,इ,ई,उ,ऊ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ
स्वरों के भेद
ह्रस्व स्वर
दीर्घ स्वर
ह्रस्व स्वर
जीन स्वरों के उच्चारण में कम समय लगता है उन्हें हर्स्व स्वर्ग होते हैं। अ ,इ ,उ और ऋ ।
दीर्घ स्वर
जीन स्वरों के उच्चारण करते समय ह्रस्व स्वर से अधिक समय लगता है उसे दीर्घ स्वर कहते हैं । आ ,ई ,ऊ ,ऐ ,ओ और औ ।
* अ की मात्रा अलग से नहीं लगती बल्कि यह व्यंजन के साथ ही जुड़ी रहती है
व्यंजन
जीन वणो का उच्चारण करते समय वायु थोड़ी रुकावट के साथ मुंह से बाहर आती है उसे व्यंजन कहते हैं
व्यंजनों के भेद
व्यंजनों के प्रकार दो आधार पर किए जाते हैं- स्पर्श के आधार पर और श्वास की मात्रा के आधार पर
अयोगवाह
जो ध्वनि या न तो स्वर और न ही व्यंजन उन्हें अयोगवाह कहते हैं। ये तीन है
* अनुस्वार
* अनुनासिक
* विसर्ग
present-perfect-tense-tense.
amazing facts part 1
present continious tense
ConversionConversion EmoticonEmoticon